लखनऊ : पीसीएस संघ की कल 3 मार्च को नगर निगम सभागार में होने वाली आम सभा में होगा नई कार्यकारिणी का चुनाव।संघ के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के IAS में चयन हो जाने से अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष के पद रिक्त चल रहे थे,अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री से समय न मिलने से इस बार PCS अफसरों में छाई है मायूसी,हालांकि सरकार ने सभी अफसरों को आम सभा मे भाग लेने के लिये अवकाश स्वीकृत किया है लेकिन पिछले अधिवेशन की तरह अफसरों में वैसा उत्साह नज़र नही आ रहा है।अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए अफसरों ने अपनी अपनी लॉबिंग कर दी है शुरू।