लखनऊ : यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक का अपडेट— जानकारी के अनुसार अभी तक अध्यक्ष पद के लिए 2 बार से एसोशिएशन के महासचिव रहे और गन्ना विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात पवन गंगवार का नाम अध्यक्ष पद के लिए सम्भावित है। वहीं सचिव पद के लिए पुष्पराज सिंह जोकि अभी डिप्टी डायरेक्टर मंडी मेरठ मंडल में तैनात हैं को चुना जाना संभावित है।