लखनऊ : राजधानी में कस्टम इंस्पेक्टरों ने प्रधान आयुक्त को बुधवार को दफ्तर में ही बंधक बना दिया, उत्पाद शुल्क विभाग के इंसपेक्टरों ने अफसरों की VIP संस्कृति की शिकायत PMO में किया था जिससे नाराज आगरा के मुख्य आयुक्त ने वर्दी न पहनने के आरोप में 2 कस्टम इंस्पेक्टर एकांत सोलंकी और कपिल कुमार को निलंबित कर दिया था.