दिल्ली : 171 आईआरएस अधिकारियों को ज्वाईंट आयुक्त ग्रेड में पदोन्नत किया गया. विभिन्न बैचों के 171 IRS (C & CE) अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त ग्रेड में पदोन्नत किया गया है. 48 अफसरों को इस ग्रेड का अप्रैल 2007 से लाभ मिलेगा, 37 को अप्रैल 2008 से, अप्रैल 2009 से 19 अफसरों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा, 40 अफसरों को 2010 में और 27 अधिकारियों को अप्रैल 2011 से इसका लाभ मिलेगा.