लखनऊ : शासन द्वारा निलंबित व छुट्टी पर चल रहे आईएएस अफसरों की जगह बतौर प्रेक्षक दुसरे अधिकारियों को नामित कर चुनाव आयोग से अनुरोध हेतु भेज दिया है. बदले गए अधिकारियों में भर्ती में आरक्षण की काउंटिंग गड़बड़ी के आरोप में निलंबित आईएएस शारदा सिंह के स्थान पर ओम प्रकाश राय को भेजा गया है. श्री राय इस समय अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा श्रुति के स्थान पर अमित सिंह बंसल, नेहा प्रकाश के स्थान पर राकेश मिश्रा -II, नीना शर्मा की जगह सुशील पटेल, अनुराग यादव के स्थान पर रविशंकर गुप्ता, संदीप कौर की जगह राजेश राय, चन्द्र विजय सिंह की जगह उमेश प्रताप सिंह और डॉ विभा चहल की जगह राजाराम को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.