लखनऊ : वाह रे योगी का वित्त विभाग, चुनाव आचार संहिता के पहले अफसरों ने अपना महंगाई भत्ता तो जारी कर लिया लेकिन प्रदेश के कर्मियों को छोड़ दिया था. मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद और मुख्यमंत्री की फटकार के बाद वित्त विभाग जागा और कर्मियों के डीए के भुगतान के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जारी किया. लेकिन इस चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री की फटकार के बाद भी पेंशनरों की महंगाई राहत के भुगतान संबंधी कार्यवाही पर चुप्पी साधे रहे और इस पर कोई अमल नहीं किया. प्रदेश के करीब 10 लाख पेंशनर को महंगाई राहत के भुगतान संबंधी बिल को न पास कर क्या खूब इमेज मेकिंग का काम कर रहे हैं यह अफसर. पेंशनरों का महंगाई भत्ता जारी न होने की खबर का खुलासा होने के बाद रविवार को भी फिर से वित्त विभाग खोला गया और भुगतान की अनुमति का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया सीएम को अनुमति के बाद आज सोमवार को इसके जारी होने की उम्मीद है.