लखनऊ : प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अवमानना का नोटिस जारी किया है, कोर्ट ने पूछा कि क्यों न आपको इसके लिए दंडित किया जाय, इनके खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि दो सदस्यीय खंडपीठ ने एक पेंशन के मामले में तीन महीने में निर्णय लेने का आदेश 30 मार्च 2018 को दिया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी प्रमुख सचिव द्वारा इसपर फैसला नहीं लिया जा सका.