दिल्ली : चुनाव आदर्श संहिता के बीच केंद्र सरकार की नौकरशाही से बड़ी खबर है, भारत सरकार ने पहली बार निजी कंपनियों के लोग केंद्रीय सेवा में लेटरल इंट्री के जरिए 9 नए ज्वाइंट सेक्रेटरी अपॉइंट किये, KPMG के अंबेर दुबे सिविल एविएशन में JS, NHPC के सुजीत वाजपेयी वन पर्यावरण में JS, पनामा एनर्जी से दिनेश दयानंद भी JS, पहली बार ऑल इंडिया सर्विसेज का वर्चस्व टूटा, काकोली घोष,अरुण गोयल,राजीव सक्सेना, सौरभ मिश्रा, सुमन प्रसाद सिंह,भूषण कुमार सभी 9 ज्वाइंट सेक्रेटरी निजी सेक्टर से है.