लखनऊ : UP के 4 सीनियर IAS अफ़सर केंद्र के लिए सूचीबद्ध, 4 अफ़सरो को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, 1988 बैच के IAS मनोज कुमार सिंह फिलहाल प्रमुख सचिव नगर विकास हैं, 1989 बैच के IAS प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव आयुष हैं, 1989 बैच की IAS मोनिका सहगल गर्ग, प्रमुख सचिव महिला कल्याण और 1990 बैच के IAS सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव ,उद्यान,फूड, खेल,युवा कल्याण विभाग हैं.