दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार में जीतकर आये वरिष्ठ नेताओं के पोर्टफोलियो को लेकर कयास लगने लगे हैं. जिनमें गृहमंत्री राज नाथ सिंह को नये लोकसभा अध्यक्ष तो वित्त मंत्री पद के लिए नवीनतम जानकारी में कहा गया है कि नई सरकार में, वित्त मंत्री पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह की तरह एक अर्थशास्त्री और वित्तीय जादूगर होगा. वहीँ पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा होने और अमित शाह के सांसद बनने के बाद इन बदली परिस्थितियों में, भाजपा के शीर्ष हलकों में नए पार्टी अध्यक्ष का नाम दक्षिण भारत से होगा जोकि दक्षिणी राज्यों में गहरी पैठ बना सके फिलहाल इसके लिए जे पी नड्डा का नाम लगभग तय माना जा रहा है.