Free songs
BREAKING

दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के विशंभर दयाल शुक्ला सहित इस महीने देश के कुल 18 आईपीएस अधिकारी रिटायर हो रहे हैं. मई 2019 में विभिन्न संवर्गों और बैचों के 18 आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें के. वी. वी. गोपाल राव और आंध्र प्रदेश के बी अनंत शर्मा, छत्तीसगढ़ के डी. एल. मनहर, गुजरात के एस. एम. खत्री और एस. एस. त्रिवेदी, जम्मू और कश्मीर की डी. रानी. डोली, झारखंड के नागेंद्र चौधरी, कर्नाटक के एच. सी. किशोर चंद्र, पुष्करन एम के, एम पी दिनेश और केरल के असोक कुमार पी, ओडिशा के कुंवर ब्रजेश सिंह, पंजाब के राजिंदरपाल सिंह बराड़, तमिलनाडु के एस अरुणाचलम और एस मनोहरन, मृगेंद्र सिंह और पश्चिम बंगाल कैडर के राज कनौजिया का नाम शामिल है.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top