दिल्ली : केंद्र में नई सरकार बनने के बाद पूरी ब्यूरोक्रेसी जहां आगे की कार्ययोजना बनाने में जुटी है तो वहीँ एक मंत्रालय ऐसा भी है जिसमें एक ही बैच के दो सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी आपस में उलझे हुए हैं. दरअसल, दोनों के अंदर वरिष्टता और कनिष्ठता को लेकर मतभेद है. इनमें से एक सचिव के पद पर कार्यरत हैं और उनका मानना है कि दूसरे अधिकारी का पद उनके मातहत आता है, जबकि विदेशों में लंबे समय तक सेवा देकर लौटे दूसरे का मानना है कि उनका काम स्वतंत्र है और वे सीधे मंत्री एवं प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं. फिलहाल सारा मामला वर्तमान मंत्री के संज्ञान में है और वो खुद हतप्रभ हैं. अब निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि विभाग का मंत्री कौन बनता है और किसका पलड़ा भारी होता है.