लखनऊ : मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-5 के लिए शासन ने 5 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग पर जाने की मंजूरी दी है, इनका प्रशिक्षण 17 जून से 5 जुलाई तक मंसूरी में होगा. इनमें अनीता सिंह, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई, जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव भाषा, सुधीर एम बोबडे, प्रनुख सचिव दुग्ध विकास, सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव उद्यान और प्रमुझ सचिव खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा का नाम शामिल है.