लखनऊ : 1988 बैच के IAS अफ़सर बनेंगे “अपर मुख्य सचिव”, नियुक्ति & कार्मिक द्वारा जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव, अपर मुख्य सचिव बनने वाले अफ़सरो को मिलेगा मुख्य सचिव के बराबर का वेतनमान 80,000 हजार होगा, फिलहाल 1988 बैच के अफ़सरो का वेतनमान 67000-79000 है, UP कैडर के अपर मुख्य सचिव बनने वाले 1988 बैच के अफ़सरो का नाम IAS नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव, खादी, आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, ऊर्जा, डॉक्टर अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव होम, डॉक्टर रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, एमवीएस रामी रेड्डी, प्रमुख सचिव ,सहकारिता, मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, नगर विकास, राजन शुक्ला, प्रमुख सचिव- राजनैतिक पेंशन और टी. वेंकटेश का नाम शामिल है।