लखनऊ : पशुपालन विभाग में भर्ती घोटाले पर हुई बड़ी कार्रवाई, सीएम ने भ्रष्ट अफसरों पर शुरू की कार्रवाई, डायरेक्टर चरण सिंह यादव समेत 6 बड़े अफसर सस्पेंड. मानकों को दरकिनार कर भर्ती की गई थी. अपर निदेशक अशोक कुमार सिंह सस्पेंड. बस्ती के अपर निदेशक जीसी द्विवेदी सस्पेंड. लखनऊ मंडल के अपर निदेशक हरिपाल सस्पेंड. बरेली के अपर निदेशक एपी सिंह सस्पेंड.