दिल्ली : केंद्रीय नौकरशाही में 1984 बैच का जलवा, आईपीएस के 1984 बैच को अहम तैनाती, 1984 बैच के 8 आईपीएस अहम पदों पर आईबी,रॉ,BSF, ITBP, CISF के चीफ 84 बैच के, NIA,NSG और BCAS चीफ 1984 बैच के, अरविंद कुमार,सामंत गोयल,रजनीकांत मिश्रा, एसएस देसवाल, राजेश रंजन और YC मोदी, सुदीप लखटकिया, राकेश अस्थाना को अहम तैनाती, 8 प्रमुख पदों पर 1984 बैच के आईपीएस.