लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैडर के 5 IAS अफ़सर आज होंगे सेवानिवृत, इनमें 1982 बैच के IAS चंद्रप्रकाश -प्रथम, 2001 बैच के IAS जगतराज, 2005 बैच के IAS डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, 2005 बैच के IAS विद्यासागर, 2006 बैच के IAS डॉक्टर अरुण वीर सिंह, सेवानिवृत्त हो रहे इन अफ़सरो के पदों पर जल्द होगी पोस्टिंग.