दिल्ली : गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा सम्भाला और अर्थव्यवस्था को पत्री पर लाने के लिए कुच्छ घोषणाएं किया. वित्त मंत्री ने अमीरों पर लगने वाले सरचार्ज की समीक्षा की बात कही तो कैपिटल गें पर सरचार्ज कम किया. रेपोरेट में कटौती किया जिससे लोगों के लों सस्स्ते होंगे. टैक्स का निपटारा करने के लिए स्क्रूटनी आदि में मानव हस्तक्षेप को खत्म करने की बात कही तो जीएसटी रिफंड से जुड़े सभी मामलों को अगले 30 दिन में निपटाने की बात कही .