लखनऊ : यूपी में शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के करीब दर्जन भर रिक्त पदों को देखते हुए नौकरशाही में बड़ा फेरबदल जल्द. एक दर्जन से ज़्यादा DM को जिले से वापस शासन में बुलाने की तैयारी. ACO नोयडा, ज्वाइंट MD UP SIDC का पद भी चल रहा खाली. एक महीने गुजरने के बाद भी नियमित नहीं मिल सका UP को मुख्य सचिव. अपर मुख्य सचिव आर के तिवारी के पास कृषि उत्पादन आयुक्त, उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी.