दिल्ली : भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में व्यय, सचिव के तौर पर तैनात 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू इस साल नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. चूंकि वित्त वर्ष की बजट तैयार करने की कवायद इसी महीने 14 अक्टूबर से शुरू होती है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें मार्च 2020 तक सेवा में विस्तार मिलता है या सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया जाता है.