दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा सेवा से 21 आयकर अधिकारी (आईटीओ) अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इन अधिकारियों में जिनका नाम शामिल है उनमें श्रीमती राजासिरी, बी श्रीनिवास राव, जी वेंकटेश्वर राव, पी वेंकटेश्वर राव, श्रीमती लक्ष्मी नीरजा, विनोद कुमार पाल, तरुण रॉय, श्रीमती प्रीथा बाबूकुट्टन, विजय कुमार कोहाड, टी वी मोहन, अनिल मल्लेल, श्रीमती माधवी चव्हाण, एम डी जगदाले, राजेंद्र सिंघल, जे बी सिंह, आर के बोथरा, आर एस सिसोदिया, के एल मीना, एच के फुलवारिया, अजय विरह और आर सी गुप्ता का नाम शामिल है.