लखनऊ : भ्र्ष्टाचार के मामले में एक और आईएएस, फरवरी 2013 से फरवरी 2014 के बीच आगरा के डीएम रहे 2006 बैच के आईएएस जुहेर बिन सगीर पर जमीन अधिग्रहण मामले में अपने एक रिश्तेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में विजिलेंस ने अनुमति मांगी है। आगरा में जिलाधिकारी रहने के दौरान सगीर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे डिमार्केशन की जानकारी होने के कारण उन्होंने अपने रिश्ते की बहन को 8.20 लाख की दो जमीन खरीदवाया था जिसके अधिग्रहण में 28.65 लाख रुपये इनकी बहन को मिले थे। इस तरह रिश्तेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने का दोषी पाए गए हैं आईएएस सगीर। फिलहाल कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव पद पर तैनात सगीर पर इसके पहले डीएम मुरादाबाद रहते हुए भी सीलिंग की जमीन छोड़ने में भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा था जिसकी जांच भी सतर्कता अधिष्ठान कर रहा है।