लखनऊ : हाई कोर्ट अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या के बाद परिजनों ने लगाया लखनऊ पुलिस पर आरोप, गांजा तस्करों ने की मेरे बेटे की हत्या, इलाके में हो रही गांजा तस्करी का विरोध करता था मृत वकील. पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं रुका धंधा. स्थानीय पुलिस की शिकायत के बावजूद मोनू तिवारी और विनायक ठाकुर करते रहे गांजा तस्करी का कारोबार- परिजन, राजधानी की क़ानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मृतक साथी अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी के शव को लेकर पहुंचे कोर्ट, लखनऊ के इतिहास में पहली बार शव लेकर पहुंचे अधिवक्ता कोर्ट.