दिल्ली : दिल्ली की अदालतों में CISF सुरक्षा का मामला, मुख्य न्यायाधीश ने गृह मंत्रालय को अदालती सुरक्षा के लिए CISF का एक विशेष विंग बनाने को पत्र लिखा है. सीजेआई के अनुसार यदि CISF सुरक्षा होती तो तीसहजारी कोर्ट में वैसी हालत नहीं होती, कुछ अदालतों में CISF सुरक्षा होनी चाहिए.