दिल्ली : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला, सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि जांच में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला, जिन 35 लड़कियों की हत्या का शक था वह ज़िंदा मिली. CBI ने कहा कि किसी लड़की की हत्या शेल्टर होम में नहीं हुई, जो कंकाल और हड्डियां मिलीं वह किसी और बालिग लोगों की थी.