लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान की होगी वापसी, श्री चौहान की वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने लिखी थी चिट्ठी, जिसको केंद्र सरकार ने किया मंजूर, इस वरिष्ठ आईपीएस की वर्तमान में CRPF में है तैनाती. देवेंद्र सिंह चौहान की पुलिस विभाग के अफसरों में एक मेहनतकश व ईमानदार की छवि मानी जाती है.