लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैडर के 2005 बैच के 5 आईपीएस अफसरों को DIG स्तर के पदों पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल किया गया है, इनमें चित्रकूट धाम रेंज के DIG दीपक कुमार, सहारनपुर रेंज के उपेंद्र कुमार अग्रवाल और डीजीपी मुख्यालय में तैनात DIG आर के भरद्वाज के अलावा अंकज शर्मा व पीके गौतम का नाम शामिल है, पहले से ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात अंकज बीजिंग में भारतीय दूतावास में सचिव के पद पर तो पीके गौतम सीबीआई के पद पर हैं.