लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में लम्बी प्रशासनिक सेवा देने वाले 9 अफसर शुक्रवार को रिटायर हुए इनमें 3 आईएएस और 6 पीसीएस अफसर हैं, इनमें 1982 बैच के आईएएस अविनाश कुमार श्रीवास्तव, 2003 बैच के यशवंत राव व 2008 बैच के छोटेलाल पासी हैं तो पीसीएस अफसरों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन वाराणसी राजेश कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर रामविलास राम- प्रथम, नरेंद्र सिंह-चतुर्थ, गुलाम सरवर, राजेश कुमार श्रीवास्तव और राम विलास यादव का नाम शामिल है, इसके अलावा 2 आईपीएस अफसर 1986 बैच के महेंद्र मोदी व 1987 बैच के भवेश कुमार सिंह भी सेवा निवृत्त हुए.