लखनऊ : पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय सुबह 4 बजे अचानक निकले राजधानी की सड़कों पर, करीब ढाई घण्टे सुबह साढ़े 6 बजे तक दोनों अफसरों ने विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता का जायजा लिया, पूरी लगन और ईमानदारी से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की जहां एक तरफ अफसरों ने पीठ थपथपाई वहीं दूसरी ओर लापरवाहों को जमकर लगाई लताड़, ड्यूटी से नदारत व लापरवाही बरतने वाले 2 चौकी इंचार्ज व 9 पीआरवी पुलिस कर्मियों को कमिश्नर सुजीत पांडेय ने किया लाइन हाजिर.