लखनऊ : कल हुई ट्रामा सेंटर के न्यूरोसर्जरी विभाग में बवाल का मामला CCTV कैमरे में हुई कैद, सिटी मजिस्ट्रेट समेत पत्नी और बेटे पर FIR दर्ज, नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेज उमा शंकर सिंह उनकी पत्नी रश्मि सिंह व बेटे प्रखर सिंह पर IPC 323,504,332,427 व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 3/4 के तहत चौक कोतवाली में FIR दर्ज. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर आर एस कुशवाह ने दर्ज कराई FIR, कल ट्रॉमा सेंटर की न्यूरोसर्जरी में बवाल और हंगामे के साथ साथ डॉक्टर से की थी मारपीट, नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेटी की पत्नी व बेटे ने जमकर काटा था अस्पताल में हंगामा, बवाल की पूरी तस्वीर CCTV कैमरे में हुई थी कैद.