लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित देशों के 1231 यात्रियों को जिला निगरानी इकाइयों और WHO-NPSP की टीमों द्वारा पहचाना और ट्रैक किया गया है, इनमें से 61 में वायरस के लक्षण पाए गए हैं, 4 यात्रियों के सैंपल NIV, पुणे में, 38 यात्रियों के सैंपल KGMU,लखनऊ और 19 यात्रियों के सैंपल NCDC दिल्ली भेजे गए हैं. 61 संदिग्धों में से 56 के टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए हैं, 5 के नतीजें आना अभी बाकी है.