लखनऊ : नए डीजीपी की तैनाती जल्द, लेकिन सरकार के सामने है बड़ी मुश्किल! संघ लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति के लिए तीन नामों का चयनित पैनल योगी आदित्यनाथ सरकार को भेजा, इन्ही तीन में से एक संभालेगा दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स की कमान, तीनों फिलहाल यूपी कैडर के वरिष्ठतम उपलब्ध आईपीएस अधिकारी,1985 बैच के आईपीएस अफसर हितेश अवस्थी देख रहे हैं डीजीपी का काम. फील्ड के तजुर्बेकार और काम से असरदार अवस्थी जी के बैचमेट डीजी आरपीएफ अरुण कुमार भी पैनल में शामिल. अरुण कुमार की गिनती सख्त और कामयाब अफसरों में होती है जिन्हें जिले, रेंज के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पद पर भी काम करने का अनुभव है, यूपी कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी 1984 बैच के सीआरपीएफ DG एपी माहेश्वरी का भी नाम पैनल में है शामिल, जिनकी वापसी में कम दिलचस्पी बताई जा रही है, कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने दो नामों के विकल्प, या तो हितेश चंद्र अवस्थी को जारी रखें पूर्णकालिक नियुक्ति के साथ या फिर अरुण कुमार को कमान दें, हितेश अवस्थी जारी रहते हैं तो यूपी की पुलिस दो दो अवस्थियों के नियंत्रण में रहेगी, जो स्थिति आज है. अपर मुख्य सचिव गृह के पद पर तैनात हैं 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी , जिनके परफॉर्मेंस से मुख्यमंत्री खुश हैं. अरुण कुमार बनते हैं तो भी पुलिस और गृह महकमा दो ब्राह्मणों के अधीन होगा. मुख्यसचिव पद पर नियमित नियुक्ति की प्रत्याशा में 1985 बैच के आईएएस अफसर राजेन्द्र कुमार तिवारी पिछले छह महीने तेरह दिन से कार्यवाहक की भूमिका निभा रहे हैं.