लखनऊ : टेक्नोसेवी सीएम की छवि बना रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण से लेकर बैठकों तक आईपैड का पूरा प्रयोग कर रहे हैं, अब उनकी कैबिनेट भी 18 फरवरी से होगी पेपरलेस, कैबिनेट के मंत्रियों को आईपैड देने की व्यवस्था जारी, अब मंत्रियों को बैठक से संबंधित एजेंडा व उससे जुड़ी सामग्री आईपैड पर ऑनलाइन होगी उपलब्ध.