मथुरा : बरसाना में आज खेली जाएगी लठ्ठमार होली, कृष्ण रूपी ध्वजा नंदगांव से आएगी बरसाना, हुरियारे-हुरियारिनों के होगी प्रेम की होली, हुरियारिनें तेल,प्रेम पगी लाठियों की करेंगी बरसात, हुरियारे विशेष रूपी से बनी ढाल से करेंगे बचाव, लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच अबीर गुलाल से होली.