लखनऊ : काशी क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, वाराणसी महानगर और मिर्जापुर में डा. सुधांशु त्रिवेदी की वर्चुअल सभा, गोरखपुर महानगर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कुशीनगर में मुकुट बिहारी वर्मा करेंगे वर्चुअल सभा. आजमगढ़ में सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी मुरादाबाद महानगर में करेंगे सभा. मंत्री कमलारानी वरूण सहारनपुर महानगर, उपेन्द्र तिवारी गाजियाबाद महानगर में करेंगे सभा. मंत्री कपिल देव अग्रवाल रामपुर, श्रीराम चौहान सहारनपुर में करेंगे सभा. मंत्री नीलकंठ तिवारी हापुड में वर्चुअल सभाओं को करेंगे संबोधित. उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा आगरा महानगर मंत्री सूर्य प्रताप शाही बरेली महानगर में करेंगे सभा. मंत्री डा. सतीश द्विवेदी हाथरस, प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी.एस. राठौर बरेली में करेंगे सभा. बांदा में मंत्री आशुतोष टण्डन, महोबा में सतीश महाना करेंगे वर्चुअल सभा. ललितपुर में अशोक कटारिया, कानपुर महानगर उत्तर में रवीन्द्र जायसवाल करेंगे सभा. कन्नौज में नीलिमा कटियार, झांसी में सांसद रमापति राम त्रिपाठी करेंगे सभा.