लखनऊ : कानपुर कांड के बाद हत्यारे विकास दूबे और पुलिस के बीच की जो केमेस्ट्री सामने आयी अब उससे सबक ले अफसर बदमाशों और खाकी की दोस्ती खंगालना शुरू कर चुके हैं. सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर रेंज के एडीजी दावा शेरपा ने जोन के सभी पुलिस कप्तानों को कर्मियों की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया है. स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे पुलिस वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए जिनका बदमाशों से संपर्क रहा हो. कहीं भी कोई ऐसा मिले तो सख्त कार्रवाई की जाए.