लखनऊ : कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किये जाने और सार्वजनिक स्थान पर बगैर मास्क लगाए पाए जाने पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मास्क न पहनने पर चालान की राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का फैसला लिया, जिसे जल्द लागू कर दिया जाएगा.