दिल्ली : आयकर और सीमा शुल्क दोनों संवर्गों के 19 IRS अधिकारीयों को प्रवर्तन निदेशालय में सहायक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. इनमें डी वी के किशोर, रवि गौतम, ऋषि कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार चौबे, शिव कुमार गुप्ता, अभिषेक भूषण, सीता राम मीणा, हेम राज, राम चारण मीणा, दिलीप कुमार, के पार्थ सारथी रेड्डी, रतीश चंद्र मिश्रा, राजा राम मीणा, हनवंत सिंह पुनिया, राजीव कुमार, बिपन कुमार शर्मा, निकुण कुमार गोयल, राजेंद्र सिंह और केदार कुमार लेनका का नाम शामिल है.