दिल्ली : कृषि क़ानून के विरोध में किसानों का आन्दोलन 44वें दिन भी जारी, रास्ता निकलने की संभावना कम. किसान बिल वापसी पर अड़े तो सरकार केवल आवश्यक संसोधन को तैयार. शुक्रवार को आठवें दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा, अब होगी 15 जनवरी को बात. सरकार के साथ वार्ता से पहले गुरुवार को हजारों किसानों ने दिल्ली के चारों ओर ट्रैक्टर रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन.