लखनऊ : पूर्वांचल यूपी के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए और उसके मेडिकल कवच की काट हासिल करने के लिए कानूनी विकल्पों का सहारा लेने में जुटी है. इस मामले में यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को 18 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया था, अब इस नोटिस को कोर्ट से लेकर जेल अधीक्षक रोपड़ को सौंपने के लिए गाजीपुर पुलिस रोपड़ के लिए रवाना हो चुकी है. गौरतलब है कि पंजाब में दर्ज रंगदारी के एक मामले में मुख्तार अंसारी पर केस दर्ज कर रोपड़ जेल ले जाया गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तार को बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. तब से मुख्तार रोपड़ जेल में ही बंद है. कोर्ट में विचाराधीन मामलों में पेशी के लिए गाजीपुर और आजमगढ़ की पुलिस कई बार रोपड़ जेल गई, लेकिन हर बार मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपने से रोपड़ जेल प्रशासन आनाकानी करती रहा है.