लखनऊ : मुख्य सचिव ने भारत सरकार के मंत्रिगण एवं सचिवगण के प्रेषित पत्रों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की, मंत्रिगण एवं सचिवगण द्वारा प्रेषित पत्रों का तत्परता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए-मुख्य सचिव, पूर्व में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर लम्बित पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित कराएं-मुख्य सचिव, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मेरठ में स्पोर्टस युनिवर्सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक की, बैठक में समिति द्वारा स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु मेरठ में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की वन संरक्षित भूमि में से 36.9813 हे0 भूमि खेल विभाग को निःशुल्क अन्तरित किये जाने की संस्तुति की गई.