लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए कांग्रेस व विपक्ष पर हमलावर रहे. कृषि क़ानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून के नाम पर किसानों को गुमराह करना पाप है. किसानों की राय से बने नए कृषि क़ानून पूर्णतया किसानों के हित में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो कृषि उपज मंडी बंद होगी और न ही एमएसपी पर खरीद बंद होगी. किसानों की जमीन उनकी ही रहेगी, उनसे करार केवल वैकल्पिक है बाध्यकारी नहीं है और यह करार केवल उपज का होगा. योगी ने कहा कि एमएसपी पर खरीद का नियम भले ही दशकों पहले बना दिया गया हो, लेकिन क्रय केंद्रों का इंतजाम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्ष ने किसानों को अभी तक सिर्फ वोट बैंक समझा है उनके हित में कोई काम कभी नहीं किया. लेकिन अब केंद्र व् प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संकल्पित है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.