Free songs
BREAKING

कानपुर : ककड़ी खाने की पेशकश करना रोडवेज कर्मी को पड़ा भारी, आईएएस मैडम हुईं नाराज थमाया नोटिस। दरअसल 8 मार्च को कानपुर के विकास नगर में महिला ड्राइवरों के बस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने लखनऊ से परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग पहुंचीं थीं। आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को कार्यक्रम के दौरान रोडवेज डिपो के कर्मचारी ने ककड़ी खाने की पेशकश किया जिससे मैडम नाराज हो गयीं। मैडम की नाराजगी के बाद कानपुर के आरएम ने उन्नाव डिपो के एआरएम को नोटिस भेज जवाब मांग लिया है।

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top