देहरादून : उत्तराखंड में प्रमोशन से आईएएस बने 16 अफसरों को बैच आवंटित हुआ. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को 2016 बैच, चार अफसरों को 2010 का बैच, 2016 का बैच पांच अफसरों को मिला है. सीएम धामी के अपर सचिव ललित मोहन रयाल को 2011 बैच मिला है. डीओपीटी ने उत्तराखंड कैडर के इन सभी 16 आईएएस अफसरों को बैच आवंटित कर दिए हैं. इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार योगेंद्र सिंह यादव, उदय राज, डीके तिवारी, उमेश पांडेय को 2010, ललित मोहन रयाल और कमरेंद्र सिंह को 2011, आनंद श्रीवास्तव और हरीश कांडपाल को 2013, संजय़ कुमार को 2014, नवनीत पांडेय को 2015, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान को 2016 का बैच आवंटित किया गया है.