लखनऊ : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस को भाजपा की सरकार में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक से ही काम चलाना पड़ रहा है, नहीं मिल पाया है पूर्णकालिक डीजीपी जबकि अभी तक 3 कार्यवाहक डीजीपी बनाये जा चुके हैं. लेकिन खबरों की मानें तो अब जुलाई में यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो वर्तमान डीजीपी को सेवा विस्तार मिल सकता है जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक मिल जाएगा. पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव जल्द संघ लोक सेवा आयोग को भेजने की तैयारी बतायी जा रही है. बताते चलें कि प्रदेश सरकार के प्रस्ताव से यदि आयोग सहमत हो जाता है तो वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार को जनवरी के बाद सेवा विस्तार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल डीजीपी मुकुल गोयल को हटाने के बाद राज्य सरकार ने आयोग को नए डीजीपी का चयन करने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन आयोग ने मुकुल गोयल को हटाने की वजह पूछने के साथ प्रस्ताव लौटा दिया था. इसके बाद सितंबर में इसकी दोबारा कवायद की गई लेकिन आयोग ने इसे खारिज कर दिया था.