लखनऊ : 2008 बैच के IRS अधिकारी लखनऊ में तैनात एडिशनल कमिश्नर कस्टम सचिन सावंत जोकि ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर भी रहे हैं, के घर ईडी का छापा. लखनऊ और मुंबई आवास पर छापेमारी. लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी का छापा. सावंत जब मुंबई ईडी में में रहे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल रहे थे. सचिन सावंत ने आय से 204% अधिक संपत्ति बनाई. साल 2011-20 के दौरान आय से 204% ज्यादा संपत्ति. 1 करोड़ 2 लाख रुपए कैश देकर सचिन ने फ्लैट खरीदा. खुद की बनाई कंपनी के नाम पर कैश में फ्लैट खरीदा. पिता को कंपनी का निदेशक बनाया, BMW कार खरीदी. सचिन सावंत का भाई पुलिस में जूनियर पद पर तैनात. सचिन सावंत के पिता पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके. ED ने सचिन के लखनऊ, मुंबई आवास पर छापेमारी की.