लखनऊ : मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम के एमडी का अजीबो गरीब फरमान,हजारों संविदा कर्मियों की नौकरी पर खतरा. अप्रशिक्षित सैनिकों की पैनल रूम में तैनाती के दिये निर्देश. बिजली घरों के पैनल रूम में अब पूर्व सैनिकों की तैनाती होगी. संविदा कर्मियों के बजाय पूर्व सैनिकों की होगी तैनाती. उपकेंद्र में सब स्टेशन ऑपरेटर का काम करेंगे पूर्व सैनिक. लेसा इंजीनियरों को लिखित निर्देश किये गए जारी. जगह-जगह बिजली घरों पर विवाद के बाद लिया फैसला. बिजली घरों पर प्रदर्शन,मारपीट की मिली हैं घटनाएं. बिजली घरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया कदम. पूर्व सैनिक उपकेंद्र में पैनल ऑपरेटिंग का काम कैसे करेंगे. वर्तमान संविदा पर तैनात कर्मचारी आगे काम करेंगे या नहीं.