लखनऊ : सोनेलाल पटेल की जयंती के आयोजन पर घमासान. अपना दल (K) को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति. अपना दल कमेरावादी को कार्यक्रम की अनुमति नहीं. LDA ने पल्लवी पटेल के आवेदन को किया निरस्त. पुलिस से अनुमति न मिलने पर आवेदन निरस्त किया. 2 जुलाई को अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम की मांगी गई थी अनुमति. अपना दल एस ने कार्यक्रम की पहले करा रखी है बुकिंग. कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से पल्लवी पटेल नाराज. अनुमति नहीं मिली तो सड़क पर जयंती मनाने की चेतावनी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात करेंगी पल्लवी पटेल.