Free songs
BREAKING

काशी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या, आमदनी में 24.66 फीसद वृद्धि, श्रद्धालुओं की संख्या में भी 45.76 प्रतिशत का इजाफा

#काशी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी ने धार्मिक पर्यटकों की राह की आसान, 2023 के सापेक्ष 2024 के पहले छह माह में विश्वनाथ मंदिर में एक करोड़ से अधिक दर्शनार्थी आए, 9.5 करोड़ की हुई आमदनी.

अफसरनामा ब्यूरो

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में बाबा बोलेनाथ की नगरी से विख्यात काशी में विश्वनाथ धाम के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्तम कनेक्टिविटी ने धार्मिक पर्यटकों की राह को आसान किया है. जिसके कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और काशी विश्वनाथ धाम की आमदनी में भी काफी वृद्धि हुई है. वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. इस समयावधि में 2023 के सापेक्ष 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है तो श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

#पिछले वर्ष की तुलना में इसबार एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु पहुंचे काशी.

काशी में विकास योजनाओं को सरकार द्वारा तेजी से जमीन पर उतारने के बाद काशी में तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22979137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 33494933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाई है. जोकि पिछले वर्ष से 1 करोड़, 5 लाख 15 हज़ार, 796 (1,05,15,796 ) अधिक है. वहीं धाम की आमदनी 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 थी, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47,74,13890 हो गई है. यह 9 करोड़ 44 लाख 36 हज़ार ,676 (9,44,36,676 ) अधिक है.

#वर्ष 2023 और 2024 के पहले छह महीने की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या का आंकड़ा कुछ इस तरह है.

जनवरी 2023 में कुल आमदनी 4,71,90846.00 और दर्शनार्थियों की संख्या 42,29,590 रही. जोकि जनवरी 2024 में बढ़कर क्रमशः 5,29,13036.00 रूपये और दर्शनार्थियों की संख्या 46,50,272 हो गयी. इसी तरह फ़रवरी 2023 में आमदनी 5,13,06121.00 रूपये और संख्या 40,04807 रही. फ़रवरी 2024 में आमदनी 6,90,54449.00 रूपये और संख्या 32,67,772 हुई. मार्च 2023 में यह आंकड़ा 9,78,25698.00 और 37,11,060 रहा. जबकि मार्च 2024 में यह 11,15,12236.00 और 95,63,432 रहा. अप्रैल 2023 में आमदनी 6,96,24352.00 और संख्या 231858 रहा जबकि अप्रैल 2024 में आमदनी 6,96,74352.00 और संख्या 49,88,040 रही. मई 2023 में आमदनी 6,04,84125.00 रुपया और संख्या 31,55,476 रही जबकि मई 2024 में यह आमदनी 8,02,76968.00 और संख्या 61,87,954 हुई. इसी तरह जून 2023 में यह आमदनी 5,65,46072,00 रुपया रही और संख्या 36,46,346 रही. और जून 2024 में यह आमदनी बढ़कर 9,39,82849.00 हो गयी और श्रद्धालुओं की संख्या 48,37,463 हुई.

afsarnama
Loading...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Scroll To Top