अफसर नामा ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज जहां एक तरफ़ अफसरशाही पर ऊंगली उठ रही है और उनको जनता के प्रति संवेदनहीन बताया जा रहा है वहीं नगर आयुक्त झांसी ने यूपी को अव्वल बनाने का काम किया है.
झांसी में नगर आयुक्त के पद पर तैनात 2016 बैच के आईएएस सत्य प्रकाश ने “PM स्वनिधि अवार्ड” का पहला पुरस्कार जीतकर उत्तर प्रदेश को अव्वल बनाने के साथ ही अपनी कार्यक्षमता को दर्शाया है.
श्री सत्य प्रकाश को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने प्रदान किया है.
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश अपनी मेहनत से प्राथमिकता के आधार पर झांसी में काफ़ी ग़रीब वेंडरों को 10,000 ₹ लोन सहित काफी अन्य योजनाओं का लाभ पहुचाने में काफी मदद किया.
इससे पहले भी वह आबकारी विभाग में अपर आयुक्त पद पर रहने के दौरान अपनी कार्य क्षमता को प्रदर्शित कर चुके हैं. इसके अलावा सीडीओ फतेहपुर के साथ ही जौनपुर और चित्रकूट में अपनी शुरुवाती पोस्टिग में अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतर चुके हैं.